सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 31,904 के स्तर पर बंद हुआ; आईटी-फार्मा गिरे

घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत भले ही तेजी पर हुई हो लेकिन कारोबार का अंत गिरावट पर हुआ. सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 31,904 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी 9,873 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 31,904 के स्तर पर बंद हुआ- प्रतीकात्मक फोटो

घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत भले ही तेजी पर हुई हो लेकिन कारोबार का अंत गिरावट पर हुआ. सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 31,904 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी 9,873 पर बंद हुआ. निफ्टी में 19 अंकों की गिरावट देखी गई. कारोबारी सेशन के दौरान आईटी और फार्मास्यूटिकल स्टॉक्स में गिरावट देखी गई.

बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. निवेशकों की लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 32,000 अंक जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,900 अंक के पार निकल गया.

यह भी पढ़ें...
रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार बिकवाली के चलते सेंसेक्स 364 अंक गिरकर बंद
शेयर बाजारों में तेजी, निफ्टी 9,922 के स्तर पर देखा गया; ओएनजीसी के शेयर चढ़े

बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 101.77 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 32,000 अंक के आंकड़े को पार करता हुआ 32,057.12 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 22.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 9,922.55 अंक पर पहुंच गया.


अंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शेयर बाजार में 1,046.65 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी मुद्रा प्रवाह लगातार बना रहने और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी का रुख बना है. कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम भी उत्साहवर्धक रहे हैं.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट