शेयर बाजार : सेंसेक्स 84 अंकों की तेजी के साथ 31,730 के स्तर पर, निफ्टी 9,918 पर बंद हुआ

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान उपभोक्ता सामान, बिजली, तकनीकी, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी.

प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन  शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए. सेंसेक्स 84 अंकों की तेजी के साथ 31,730 के स्तर पर, 33.50 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 9,918 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में भी कारोबार का अंत ग्रीन जोन में हुआ. विप्रो और रिलायंस के शेयरों में तेजी रही.

अगस्त माह के वायदा अनुबंध की समाप्ति और आज दिन में वृहद आर्थिक आंकडे़ जारी होने के मद्देनजर निवेशकों की ओर से सतर्क रुख अपनाये जाने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 कारोबार की शुरुआत में 51 अंक गिरावट में रहा.

पढ़ें: विप्रो के शेयरधारकों ने दी 11 हजार करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक को मंजूरी

इसके अलावा एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 आज के शुरऊआती कारोबार में 50.58 अंक अथवा 0.15 फीसद कमजोर होकर 31,595.88 अंक रह गया। कल के कारोबारी सत्र के दौरान इसमें 258.07 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी.

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान उपभोक्ता सामान, बिजली, तकनीकी, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.25 अंक अथवा 0.14 फीसद कमजोर होकर 9,870.15 अंक रह गया.

वीडियो- एक शुरुआत शेयर बाजार को समझने की...



विश्लेषकों ने बताया कि आज माह के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान अगस्त डिलीवरी अनुबंधों की समाप्ति और दिन में जून तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने के मद्देनजर कारोबारियों द्वारा सतर्क रुख अपनाये जाने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा.

इनपुट- भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय