शेयरों में जोरदार उछाल, सेंसेक्स, निफ्टी उच्चतम स्तर पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेन्सेक्स 1.38 प्रतिशत अथवा 300.16 अंकों की उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 22055.48 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारें में तेजी के रुझान के बीच विदेशी निवेश कोषों की लिवाली बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेन्सेक्स 1.38 प्रतिशत अथवा 300.16 अंकों की उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 22055.48 पर बंद हुआ।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 1.36 प्रतिशत अथवा 88.60 अंक की उछाल के साथ 6583.50 पर बंद हुआ।

 कारोबार के दौरान सेंसेक्स 22,074.34 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। उधर, निफ्टी ने भी सोमवार को 6,591.50 का उच्चतम स्तर छुआ था।

शेयर कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों का निवेश बरकरार रहने के कारण प्रमुख सूचकांकों को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिली।

सेंसेक्स सुबह लगभग 9.21 बजे 175.15 अंकों की तेजी के साथ 21,930.47 पर तथा निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.25 अंकों की तेजी के साथ 6,551.15 पर कारोबार करते देखे गए थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?