उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त पर बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर सेंसेक्स सुबह ऊंचा खुला, लेकिन मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई. यह अंत में 17.10 अंक की मजबूती से 33,359.9. अंक पर बंद हुआ

फाइल फोटो

रियल्टी, मेटल और बिजली खंड के शेयरों में तेजी के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर सेंसेक्स सुबह ऊंचा खुला, लेकिन मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई. यह अंत में 17.10 अंक की मजबूती से 33,359.9. अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,309.85 और 10,261.50 अंक के दायरे में रहने के बाद 15.15 अंक की तेजी के साथ 10,298.75 अंक पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 104.46 अंकों की तेजी के साथ 16,777.79 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 142.08 अंकों की तेजी के साथ 17,747.21 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 3.6 अंकों की तेजी के साथ 10,287.20 पर खुला और 15.15 अंकों या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,298.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,309.85 के ऊपरी और 10,261.50 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (2.22 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.42 फीसदी), धातु (1.33 फीसदी), बिजली (0.96 फीसदी) और दूरसंचार (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

VIDEO: जानें कैसे काम करता है स्टॉक एक्सचेंज?

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) और बैंकिंग (0.07 फीसदी) रहे.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी