Share Markets : बाजार में कमजोरी जारी, BSE पर 27 शेयर लाल निशान में खुले

सेंसेक्स ने जहां 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की, वहीं, निफ्टी 17,600 के स्तर के नीचे खुला.बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.45 पर 286.01 अंकों या 0.49% की गिरावट दर्ज कर रहा था, इंडेक्स 58,678.56 पर था. वहीं, निफ्टी 17,562.40 पर पहुंचा था, इसमें 112.55 अंकों या 0.64% की गिरावट आई थी.

शेयर बाजार आज भी गिरावट पर.

वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स ने जहां 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की, वहीं, निफ्टी 17,600 के स्तर के नीचे खुला.बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.45 पर 286.01 अंकों या 0.49% की गिरावट दर्ज कर रहा था, इंडेक्स 58,678.56 पर था. वहीं, निफ्टी 17,562.40 पर पहुंचा था, इसमें 112.55 अंकों या 0.64% की गिरावट आई थी. ओपनिंग में सेंसेक्स 419.18 अंकों या 0.71% की गिरावट लेकर 58,545.39 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 123 अंकों या 0.70% की गिरावट लेकर 17,552 के स्तर पर था. 

बीएसई पर ओपनिंग में 30 में से 27 शेयर लाल निशान में थे. सबसे ज्यादा गिरावट विप्रो, टेक महिंद्रा, एलटी और बजाज फाइनेंस में आई थी. वहीं, डॉ रेड्डी, सनफार्मा और टीसीएस अकेले बढ़त पर थे. निफ्टी पर सिप्ला, डॉ रेड्डी, ओएनजीसी, एनटीपीसी और सनफार्मा तेजी पर थे. वहीं, हिंडाल्को, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयरों में गिरावट आई थी.

अगर पिछले कारोबार की बात करें तो सोमवार को भी बाजार गिरावट में रहा. वैश्विक बाजारों में नुकसान के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, पूंजीगत सामान और बैंक शेयरों में बिकवाली से यहां भी धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,964.57 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 109.40 अंक यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 17,674.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में 29 नुकसान में रहे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?