सेंसेक्स, निफ्टी ने फिर छुआ रिकॉर्ड स्तर, लगातार सातवें कारोबारी दिवस में तेजी

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.96 अंकों की तेजी के साथ 22,455.23 पर खुला और 60.17 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 22,446.44 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,485.77 के ऊपरी और 22,295.65 के निचले स्तर को छुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60.17 अंकों की तेजी के साथ 22,446.44 पर और निफ्टी 16.85 अंकों की तेजी के साथ 6,721.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.96 अंकों की तेजी के साथ 22,455.23 पर खुला और 60.17 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 22,446.44 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,485.77 के ऊपरी और 22,295.65 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.30 अंकों की तेजी के साथ 6,729.50 पर खुला और 16.85 अंकों या 0.25 फीसदी तेजी के साथ 6,721.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,732.25 के ऊपरी और 6,675.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 3.14 अंकों की तेजी के साथ 7,086.00 पर और स्मॉलकैप 34.76 अंकों की तेजी के साथ 7,106.72 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.65 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.27 फीसदी), तेल एवं गैस (1.09 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों बैंकिंग (1.18 फीसदी), रियल्टी (0.85 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.32 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
3 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
4 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह