सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर छुई नई ऊंचाई

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.10 अंकों की तेजी के साथ 27,874.73 पर और निफ्टी 7.25 अंकों की तेजी के साथ 8,344.25 पर बंद हुआ।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.10 अंकों की तेजी के साथ 27,874.73 पर और निफ्टी 7.25 अंकों की तेजी के साथ 8,344.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.82 अंकों की तेजी के साथ 27,919.45 पर खुला और 6.10 अंकों यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 27,874.73 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,027.96 के ऊपरी और 27,764.75 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.80 अंकों की तेजी के साथ 8,337.80 पर खुला और 7.25 अंकों यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 8,344.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,383.05 के ऊपरी और 8,304.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 13.58 अंकों की तेजी के साथ 10,013.27 पर और स्मॉलकैप 17.64 अंकों की तेजी के साथ 11,134.81 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.81 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.00 फीसदी), बिजली (0.84 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.47 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.29 फीसदी), पूंजीगत वस्तुंए (1.01 फीसदी), बैंकिंग (0.53 फीसदी), वाहन (0.34 फीसदी) और रियल्टी (0.13 फीसदी) प्रमुख रहे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: घाटकोपर में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी, 20 मई को मुंबई में है वोटिंग
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल