शेयर बाजार : बैंकिंग शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 430 अंक टूटा, निफ्टी में भी 110 अंक का नुकसान

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार गिरावट आई और यह 430 अंक टूटकर करीब तीन महीने के निचले स्तर 33,317 अंक पर आ गया. इस तरह की खबरें आई हैं कि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर तथा एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने पंजाब नेशनल बैंक के 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के सिलसिले में समन किया है. इससे बैंकों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे. यह 14 दिसंबर, 2017 के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,246.70 अंक पर बंद हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार गिरावट आई और यह 430 अंक टूटकर करीब तीन महीने के निचले स्तर 33,317 अंक पर आ गया. इस तरह की खबरें आई हैं कि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर तथा एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने पंजाब नेशनल बैंक के 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के सिलसिले में समन किया है. इससे बैंकों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे. यह 14 दिसंबर, 2017 के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,246.70 अंक पर बंद हुआ था.

भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और यस बैंक के शेयर 2.77 प्रतिशत तक नीचे आ गए. भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीए वर्गीकरण नियमों के उल्लंघन के लिए कल एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये तथा केवाईसी नियमनों के उल्लंघन के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे भी बैंकों के शेयर दबाव में रहे.

अन्य एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34,047.43 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 34,060.13 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में यह नकारात्मक दायरे में आ गया. एक समय यह 33,209.76 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 429.58 अंक या 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 33,317.20 अंक पर बंद हुआ. कुल मिलाकर पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,129 अंक नीचे आया है.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 10,400 अंक के स्तर को पार कर 10,441.35 अंक तक गया. बाद में यह 10,215.90 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में यह 109.60 अंक या 1.06 प्रतिशत के नुकसान से 10,249.25 अंक पर बंद हुआ. 

(इनपुट- एजेंसी)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
2 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
3 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा