शेयर बाजारों में कारोबार का अंत फ्लैट नोट पर, 45 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों के कारोबार में बुधवार को बढ़त का रुख देखने को मिला लेकिन कारोबार का अंत फ्लैट नोट पर हुआ. सेंसेक्स 45 अंक तेजी के साथ 28290 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 0.75 अंक चढ़कर 8769 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट पर (प्रतीकात्मक फोटो)

देश के शेयर बाजारों के कारोबार में बुधवार को बढ़त का रुख देखने को मिला लेकिन कारोबार का अंत फ्लैट नोट पर हुआ. सेंसेक्स 45 अंक तेजी के साथ 28290 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 0.75 अंक चढ़कर 8769 के स्तर पर बंद हुआ.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 2.62 अंकों की मजबूती के साथ 28,337.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,773.80 पर कारोबार करते देखे गए.

रिजर्व बैंक की आज होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तेजी पर देखा जा रहा था. शेयर ब्रोकरों का कहना है कि निवेशकों और कोषों की खरीदारी जोरों पर है. उन्हें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर में कटौती कर सकता है लेकिन आरबीआई ने सभी कयासों को धता बताते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.92 अंकों की बढ़त के साथ 28386.08 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,774.55 पर खुला.

(एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM