सेंसेक्स 100 अंक उछलकर बंद हुआ, निफ्टी 8,900 के स्तर के पार बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स 100 अंक उछलकर 28762 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8,900 के स्तर के पार 8908 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में ग्रीन ज़ोन में कारोबार; धातु, सूचना प्रौद्योगिकी स्टॉक्स में तेजी (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स 100 अंक उछलकर 28762 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8,900 के स्तर के पार 8908 के स्तर पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत मिलने और कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में 65 अंक बढ़ गया. बाजार सूत्रों के अनुसार फरवरी के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति नजदीक आने से कारोबारियों ने अपनी बकाया स्थिति को पूरा करने के लिये लिवाली की, इसका भी बाजार पर सकारात्मक असर रहा.

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज लगातार चौथे दिन बढ़त दर्शाता हुआ शुरुआती दौर में 64.52 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 28,726.10 अंक पर पहुंच गया. पिछले तीन सत्रों के दौरान सूचकांक 506.02 अंक चढ़ चुका है. धातु, सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली सभी क्षेत्रों में मजबूती का रुख रहा और इनके समूह सूचकांक 2.04 प्रतिशत तक ऊंचे रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुरआती दौर में 17.95 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 8,897.15 अंक पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरआत में 0.46 प्रतिशत बढ़त में था जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़ गया. शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़त में रहा. अमेरिकी शेयर बाजारों में कल सार्वजनिक अवकाश था.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत