जीडीपी (GDP) के तिमाही आंकड़ों के बेहतर रहने से शेयर बाजार में तेजी पर कारोबार

दो दिन की गिरावट के बाद आज शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स में 230 अंक का उछाल देखा गया. इसका कारण अनुकूल एशियाई संकेतों के बीच अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों का सकारात्मक रहना है जिसके चलते शेयरों में ताजा खरीद को बल मिला है.

शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार (प्रतीकात्मक फोटो)

दो दिन की गिरावट के बाद आज शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स में 230 अंक का उछाल देखा गया. इसका कारण अनुकूल एशियाई संकेतों के बीच अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों का सकारात्मक रहना है जिसके चलते शेयरों में ताजा खरीद को बल मिला है.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 8,900 अंक के आंकड़े को पार कर गया है. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 229.56 अंक यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 28,972.88 अंक पर खुला है जिसका कारण रीयल एस्टेट, बैंक और धातु इत्यादि कंपनियों के शेयरों का तेज होना है. पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 149.65 अंक की गिरावट आई थी.

निफ्टी आज 61.80 अंक यानी 0.70 प्रतिशत सुधरकर 8,941.40 अंक पर खुला. कल केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों में सात प्रतिशत की वृद्धि रहना दिखाए जाने से खरीदारों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है, साथ ही इसने नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर सभी डरों को खत्म भी किया है. इसके अलावा एशियाई बाजारों की स्थिरता का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर दिखा है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय