शेयर बाजार : खुदरा निवेशकों की लिवाली के चलते सेंसेक्स मजबूत

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 50 अंक की बढ़त के साथ खुला. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

शेयर बाजार : खुदरा निवेशकों की लिवाली के चलते सेंसेक्स मजबूत (प्रतीकात्मक फोटो)

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 50 अंक की बढ़त के साथ खुला. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.98 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,098.17 अंक पर खुला. बाजार में कल 215.74 अंक की तेजी आयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.40 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,977.85 अंक पर खुला.

कारोबारियों के अनुसार लिवाली गतिविधियां बढ़ने, विदेश पूंजी प्रवाह बने रहने और एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख से बाजार धारणा मजबूत हुई. एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.30 प्रतिशत मजबूत खुला जबकि जापान का निक्की 0.17 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी