शेयर बाजार : 9,200 अंकों को पार करता हुआ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 158 अंक उछल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 9,200 अंक को पार करता हुआ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में मजबूती का रख रहने से निवेशकों और कोषों की लिवाली का जोर रहा.

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 158 अंक उछल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 9,200 अंक को पार करता हुआ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में मजबूती का रख रहने से निवेशकों और कोषों की लिवाली का जोर रहा.

नये वित्त वर्ष की शुरआत के पहले कारोबारी दिन आज बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 157.97 अंक यानी 0.53 प्रतिशत उंचा रहकर 29,778.47 अंक पर पहुंच गया. वाहन, बैंक, तेल एवं गैस कंपनियों के समूह सूचकांक में तेजी का रख रहा। टिकाउ उपभोक्ता सामान और पूंजीगत सामानों के सूचकांक में 0.71 प्रतिशत तक तेजी रही.

कारोबार के शुरुआती दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज 4.23 प्रतिशत, गेल 1.63 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.10 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.70 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 0.57 प्रतिशत ऊंचे रहे. हालांकि, इनफोसिस का शेयर इसके संस्थापकों और निदेशक मंडल के बीच नये मतभेद उभरने के बाद 0.53 प्रतिशत खिसक गया. इससे पहले गत सप्ताहांत संवेदी सूचकांक 26.92 अंक घटकर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 46.90 अंक बढ़कर एक बार फिर 9,200 अंक को पार करता हुआ 9,220.65 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. ब्रोकरों के मुताबिक निवेशकों और कोषों की ओर से लिवाली का जोर रहा. अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों पर कारोबारियों की नजर है. इसके अलावा इस सप्ताहांत चीन और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच बैठक पर भी बाजार की नजर है. एशियाई बाजारों में शुरुआत तेजी के साथ होने से यहां भी शुरआत अच्छी रही.

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार
3 Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट
4 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े