सेंसेक्स 130 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 9,200 के स्तर से नीचे फिसला

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 130 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,200 के स्तर से नीचे फिसलकर बंद हुआ. मिड कैप्स ने हालांकि आउटपरफॉर्म किया. सेंसेक्स 29571 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 21 अंक गिरकर 9177 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 130 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 9,200 के स्तर से नीचे फिसला (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 130 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,200 के स्तर से नीचे फिसलकर बंद हुआ. मिड कैप्स ने हालांकि आउटपरफॉर्म किया. सेंसेक्स 29571 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 21 अंक गिरकर 9177 के स्तर पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों के मिले-जुले रूख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज सुबह 125 अंक चढ़ा और निफ्टी 9,200 अंक के स्तर को पार कर गया. वहीं, एनआईआईटी (NIIT) लिमिटेड के शेयरों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बहुत तेज गिरावट देखी गई. यह गिरावट आईटी सेवा प्रशिक्षण देने वाली कंपनी की ओर से इस बयान के बाद आई जब इसने कहा कि इसके सीईओ राहुल केशव पटवर्धन ने इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, ब्रोकरों के अनुसार मुख्य आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले निवेशकों के सावधानीपूर्ण रवैये से बाजार का रुख संयमित बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को मार्च के लिए उपभोक्ता महंगाई और फरवरी के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने हैं.

(विभिन्न एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?