गिरावट पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 267 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 267 अंक गिरावट के साथ 29859 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी 9285 के स्तर पर बंद हुआ. एनर्जी, मेटल शेयरों में तेज गिरावट रही. बीएसई मिडकैप में 163 अंकों की गिरावट देखी गई.

गिरावट पर बंद हुए शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 267 अंक गिरावट के साथ 29859 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी 9285 के स्तर पर बंद हुआ. एनर्जी, मेटल शेयरों में तेज गिरावट रही. बीएसई मिडकैप में 163 अंकों की गिरावट देखी गई.

बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली के जोर पकड़ने से संवेदी सूचकांक 133 अंक गिरकर 30,000 अंक से नीचे आ गया था. दरअसल कल बाजार में अच्छी तेजी आई थी इसलिये आज मुनाफा वसूली का जोर रहा. वैश्विक बाजारों से भी नरमी के समाचार थे. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरआत में आज 133.04 अंक यानी 0.44 प्रतिशत घटकर 29,993.17 अंक रहा. धातु, पूंजीगत सामान, रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी, वाहन, बिजली और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इनके समूह सूचकांक 1.45 प्रतिशत तक नीचे रहे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना