शेयर बाजार : सेंसेक्स 30,000 अंक के पार; रियल्टी, एफएमसीजी में तेजी

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 76.39 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 30,002.54 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 67.35 अंक की बढ़त देखी गई थी.

शेयर बाजार : सेंसेक्स 30,000 अंक के पार; रियल्टी, एफएमसीजी में तेजी (प्रतीकात्मक फोटो)

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की खरीद के चलते आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक तक चढ़ गया.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 76.39 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 30,002.54 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 67.35 अंक की बढ़त देखी गई थी.

शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे अहम कारण रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, धातु, बिजली और पूंजीगत सामान के शेयरों का बेहतर रहना है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 9,338.95 अंक पर खुला है.

ब्रोकरों के मुताबिक घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के बीच लिवाली का रुख जारी रहने के साथ खुदरा निवेशकों के अपनी स्थिति मजबूत करने से शेयर बाजारों में तेजड़िया रूख देखा गया. इसके अलावा एशियाई बाजारों के मिश्रित रूख से भी कारोबारी माहौल प्रभावित हुआ है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT में खरीदारी
2 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी