निफ्टी कारोबार के दौरान पहली बार 9,500 अंक के पार बंद हुआ, सेंसेक्स 260 अंक तेजी पर

आज घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी का रिकॉर्ड बना दिया. आज कारोबार के दौरान पहली बार निफ्टी 9,500 अंक के पार हो गया जबकि सेंसेक्स ने दोपहर तक 30,567.09 अंक का नया उच्चस्तर छू लिया. इसके बाद कारोबार का अंत भी इसी तेजी को कायम रखते हुए हुआ.

निफ्टी कारोबार के दौरान पहली बार 9,500 अंक के पार बंद हुआ, सेंसेक्स 260 अंक तेजी पर - प्रतीकात्मक फोटो

आज घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी का रिकॉर्ड बना दिया. आज कारोबार के दौरान पहली बार निफ्टी 9,500 अंक के पार हो गया जबकि सेंसेक्स ने दोपहर तक 30,567.09 अंक का नया उच्चस्तर छू लिया. इसके बाद कारोबार का अंत भी इसी तेजी को कायम रखते हुए हुआ. सेंसेक्स 260 अंक तेजी के साथ 30582 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 9512 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सुबह से ही शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेजी पर कारोबार होता देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबारी की शुरुआत ही जबरदस्त तेजी पर की.  सेंसेक्स 197 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और 30519 का आंकड़ा छुआ. वहीं निफ्टी ने 47 अंकों की छलांग लगाते हुए 9493 का स्तर छुआ. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 108 अंक तेजी के साथ 30430 के स्तर पर देखा जा रहा है जबकि निफ्टी 27 अंक तेजी के साथ 9472 के स्तर पर देखा गया.

वहीं रुपये में आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई.आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और एचडीएफसी के शेयरों में अच्छा कारोबार होता देखा जा रहा है. स्मॉल कैप सेगमेंट में इंडोसोलर लिमिटेड 14.35 फीसदी तेजी पर देखा गया. फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्लस, टीजीबी बैंक्वेट्स एंड होटेल, वोल्टैंप ट्रांसफॉर्मर्स और अवंती फीड्स टॉप गैनर्स में देखे जा रहे हैं. कई कंपनियों के चौथी तिमाही के उत्साहवर्धक परिणाम आने से भी बाजार में लिवाली का जोर रहा. (एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
5 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill