शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी पर बंद हुए; निफ्टी पहली बार 9,650 के स्तर के पार बंद हुआ

कारोबारी सेशन के आखिरी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी पर बंद हुए.सेंसेक्स 136 अंक तेजी के साथ 31,273 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पहली बार 9,650 के स्तर के पार बंद हुआ.

कारोबारी सेशन के आखिरी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी पर बंद हुए.सेंसेक्स 136 अंक तेजी के साथ 31,273 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पहली बार 9,650 के स्तर के पार बंद हुआ.

बीएसई मिडकैप में 106 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इसमें 0.72 फीसदी की तेजी रही. बीपीसीएल निफ्टी में टॉप लूजर रहा. इसके शेयरों में 1.88 फीसदी की गिरावट देखी गई. 

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सतत लिवाली का दौर चलने से आज शेयर बाजार अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचकर खुले थे. पिछले दो सत्र के कारोबार में 21.81 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स 194.97 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 31,332.56 अंक पर खुला था. इससे पहले 31 मई को यह 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.59 प्रतिशत सुधरकर 9,673.50 अंक के अब तक सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले यह भी 31 मई को दिन में कारोबार के समय 9,649.60 अंक पर पहुंच गया था. ब्रोकरों के अनुसार न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में तीनों प्रमुख सूचकाकों के मजबूत रहने से एशियाई बाजारों का रूख स्थिर रहा जिससे घरेलू बाजार में तेजड़िया रूख देखने को मिला.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह