निफ्टी पहली बार 9700 के स्तर के पार गया; सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी दर्ज

निफ्टी ने पहली बार 9700 का स्तर पार किया जबकि सेंसेक्स 100 अंक तेजी के साथ कारोबार करता देखा गया. सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 31,430 का स्तर छू लिया है.

निफ्टी पहली बार 9700 के स्तर के पार गया; सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी दर्ज- प्रतीकात्मक फोटो

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के पहले दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड तोड़ कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने पहली बार 9700 का स्तर पार किया जबकि सेंसेक्स 100 अंक तेजी के साथ कारोबार करता देखा गया.

वहीं एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली देखी जा रही है और आईटीसी के शेयरों में सर्वाधिक लॉस देखा जा रहा है. इसके शेयर 2 फीसदी गिरावट पर हैं.

शेयर बाजारों में तेजी टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस के शेयरों में तेजी के चलते देखी जा रही है. इन शेयरों में 1-3.5 फीसदी तक की बढ़त देखी जा रही है. निफ्टी में आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से अधिक पर देखा गया.  

जानकारों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजारों में यह तेजी अभी कुछ वक्त और जारी रहेगी. एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने सोमवार को कहा था कि निफ्टी इस वर्तमान रैली के दौर में 9800 के स्तर तक पहुंच सकता है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ