शेयर बाजार- तेजी पर दिखा लेकिन फिर वैश्विक संकेतों के चलते लुढ़का सेंसेक्स

रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर 7.3 प्रतिशत करने से बाजार में सतर्कता का रख रहा. रिजर्व बैंक ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी चिंता जताई है.

शेयर बाजार- तेजी पर दिखा लेकिन फिर वैश्विक संकेतों के चलते लुढ़का सेंसेक्स- प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में जो सकारात्मक रुख बना था वह कमजोर वैश्विक संकेतों से कुछ ही देर में नरमी में बदल गया और संवेदी सूचकांक करीब 22 अंक नीचे आ गया. रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर 7.3 प्रतिशत करने से बाजार में सतर्कता का रख रहा. रिजर्व बैंक ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी चिंता जताई है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 21.53 अंक गिरकर 31,249.75 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.85 अंक गिरकर 9,649.05 अंक रह गया. सूचना प्रौद्योगिकी, रीयल्टी, तेल एवं गैस, बिजली, बैंक और सार्वजनिक उपक्रमों के वर्ग में सूचकांक 2.31 प्रतिशत तक नीचे रहा. इससे पहले कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रख में हुई जिसमें बीएसई सेंसेक्स 83 अंक ऊंचा खुला था.

वैश्विक बाजार में आज कारोबार में सतर्कता रही. ब्रिटेन में चुनाव और अमेरिका में एफबीआई के बख्रास्त पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी की डोनाल्ड ट्रंप की रूस के साथ साठगांठ की जांच को लेकर बयान देने संबंधी घटनाक्रमों से धारणा प्रभावित रही. एशिया के अन्य देशों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.05 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.03 प्रतिशत बढ़ा है. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति पर 0.18 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े