शेयर बाजारों में गिरावट पर कारोबार, इंफोसिस, गेल, विप्रो के शेयर लुढ़के

इन्फोसिस, गेल, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में 2.28 प्रतिशत तक गिरावट रही.

शेयर बाजारों में गिरावट पर कारोबार, इंफोसिस, गेल, विप्रो के शेयर लुढ़के- प्रतीकात्मक फोटो

वैश्विक बाजारों में उतार चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज बिकवाली के दबाव से 112 अंक नीचे रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती दौर में 112.14 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 31,101.22 अंक रहा. कल के कारोबार में सेंसेक्स 57.92 अंक घटकर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 24.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत घटकर 9,622.70 अंक रहा. शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, गेल, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में 2.28 प्रतिशत तक गिरावट रही.

शेयर ब्रोकरों के अनुसार किसी सकारात्क घटनाक्रम के नहीं होने से धारणा नरमी की रही और निवेशकों की मुनाफा वसूली का जोर रहा. वैश्विक बाजारों से भी नरमी के संकेत थे. अमेरिका के एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी के संसदीय समिति के समक्ष धमाकेदार खुलासे करने और ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद चुने जाने के आसार के बीच धारणा प्रभावित रही.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.91 प्रतिशत नीचे रहा। हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.08 प्रतिशत नीचे रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक हालांकि, 0.36 प्रतिशत ऊंचा रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कारोबार की समाप्त पर 0.04 प्रतिशत ऊंचा रहा.  (न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM