सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी 9,650 के स्तर के पार बंद

टेक महिंद्रा के शेयर 3% गिरावट पर रहे जबकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 41 अंक तेजी के साथ बंद हुआ

सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी 9,650 के स्तर के पार बंद- प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ 31262 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 9,650 के स्तर के पार बंद हुआ.

टेक महिंद्रा के शेयर 3% गिरावट पर रहे जबकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 41 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 112.14 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 31,101.22 अंक पर कारोबार करता देखा गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 24.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत घटकर 9,622.70 अंक रहा.

शुरआती कारोबार में इंफोसिस, गेल, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में 2.28 प्रतिशत तक गिरावट देखी गई. शेयर ब्रोकरों के अनुसार किसी सकारात्क घटनाक्रम के नहीं होने से धारणा नरमी की रही और निवेशकों की मुनाफा वसूली का जोर रहा. वैश्विक बाजारों से भी नरमी के संकेत थे. 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग