शेयर बाजारों में फ्लैट नोट पर कारोबार का अंत हुआ, टाटा मोटर्स के शेयर चढ़े

सेंसेक्स 14 अंक गिरावट पर बंद हुआ और निफ्टी 4 अंक गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 31298 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9653 पर बंद हुआ है.

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में लुढ़कर फ्लैट नोट पर बंद हुए. सेंसेक्स 14 अंक गिरावट पर बंद हुआ और निफ्टी 4 अंक गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 31298 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9653 पर बंद हुआ है.

आज कारोबार के दौरान आईटी स्टॉक्स फिर से चढ़ देखे गए. निफ्टी में पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.05 फीसदी तक लुढ़क गया. आज सुबह वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में लिवाली के दौर के चलते 81 अंकों की तेजी देखी गई. यह 31393 के स्तर को छू गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी में 17.25 अंकों यानी 0.17  फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9,674.80 के स्तर पर देखा गया.

इस दौरान टाटा मोटर्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. फेड रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजिटिव मूल्यांकन करने के लिए चलते वॉल स्ट्रीट पर कारोबार का अंत शानदार हुआ और इसका असर एशियाई बाजारों पर भी सकारात्मक रूप में देखा गया. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा