सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन ज़ोन में कर रहे कारोबार; रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा के शेयरों में तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी शुरुआती कारोबार में दर्ज की गई. एमऐंडएम, सन फार्मा और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा रही है.

सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन ज़ोन में कर रहे कारोबार- प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार होता देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी शुरुआती कारोबार में दर्ज की गई. एमऐंडएम, सन फार्मा और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज की जा रही है. 

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख और प्रमुख कंपनियों के शेयरों को निवेशकों का समर्थन मिलने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 75 अंक चढ़ गया था. बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 74.85 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 31,284.64 अंक पर पहुंच गया. तेल एवं गैस, बिजली और रीयल्टी क्षेत्र के समूह सूचकांक में तेजी का रुख रहा. पिछले सत्र में संवेदी सूचकांक 12 अंक घट गया था.

एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार के शुरुआती दौर में 7.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 9,621.10 अंक पर पहुंच गया. अन्य एशियाई बाजारों में कारोबार के शुरु में मिला जुला रुख रहा. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.33 प्रतिशत चढ़ा जबकि जापान का निक्केई 0.52 प्रतिशत नीचे रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.31 प्रतिशत ऊंचा रहा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय