शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी पर हुए बंद, सेंसेक्स 355 अंकों की तेजी के साथ 31,716 के स्तर पर बंद हुआ

सेंसेक्स 355.01 की छलांग के साथ 31,715.64 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 105.25 अंक के लाभ से 9,771.05 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ.

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी (प्रतीकात्मक फोटो)

घरेलू शेयर बाजारों ने आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार किया और कारोबार का अंत भी तेजी के साथ ही हुआ. सेंसेक्स 355.01 की छलांग के साथ 31,715.64 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 105.25 अंक के लाभ से 9,771.05 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ.

आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 235 अंक तक का उछाल देखा गया और यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 31,595 तक पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों की वजह से घरेलू सांस्थानिक निवेशक और खुदरा निवेशकों के बीच ताजा सौदे की उम्मीद बढ़ना है.

सेंसेक्स में भारती एयरटेल के स्टॉक्स जबरदस्त तेजी पर कारोबार करते देखे गए. इनमें 3.84 फीसदी की तेजी रही जबकि टीसीएस, सन फार्मा, ल्युपिन, टाटा मोटर्स शेयरों में 2 से 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. यूएस जॉब ग्रोथ के आंकड़ों के पूर्वानुमानों के बाद आईटी स्टॉक्स में तेजी देखी गई. 

देश की शीर्ष कंपनियों में शुमार टाटा कंस्ल्टेंसी सर्विसेज अपने तिमाही परिणाम 13 जुलाई को घोषित कर सकती है. सेंसेक्स 234.83 अंक यानी 0.74% चढ़कर 31,595.46 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले यह 22 जून को उच्च स्तर पर कारोबार के दौरान दिन के समय 31,522.87 अंक पर पहुंचा था. शुक्रवार को इसमें 8.71 अंक की गिरावट देखी गई थी. हालांकि तकनीकी गड़बड़ के चलते 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी के शुरआती आंकड़े नहीं मिल सके हैं.

 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा