शेयर बाजारों में गिरावट पर कारोबार, सेंसेक्स 80 से अधिक अंक गिरा

दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर यह 81 अंक गिरावट के साथ 31823 के स्तर पर देखा गया. निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 9847 के स्तर पर देखा गया.

शेयर बाजारों में सुबह तेजी लेकिन दोपहर को गिरावट दर्ज (प्रतीकात्मक फोटो)

निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बेहतर तिमाही परिणाम से आज कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 32,000 अंक से ऊपर निकल गया. दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर यह 81 अंक गिरावट के साथ 31823 के स्तर पर देखा गया. निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 9847 के स्तर पर देखा गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही परिणाम कल बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे. इसके अलावा विप्रो के भी उम्मीद से बेहतर नतीजे आने का भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव दिखा. बंबई शेयर बाजार का 30- शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 131.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 32,035.88 अंक पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें...
रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार बिकवाली के चलते सेंसेक्स 364 अंक गिरकर बंद
शेयर बाजारों में तेजी, निफ्टी 9,922 के स्तर पर देखा गया; ओएनजीसी के शेयर चढ़े

इसमें आईटी, नवीन प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों का अच्छा योगदान रहा. शेयर बाजार में कल 50.95 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी फ्लैट; 22,600 के करीब कर रहा कारोबार; RIL, TVS मोटर, यूनाइटेड स्पिरिट्स पर फोकस
2 कैसे खुलेंगे आज भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत? इन शेयरों पर रखें नजर
3 कैसे खुलेंगे आज भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत? इन शेयरों पर रखें नजर
4 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
5 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह