कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 64.49 अंकों की गिरावट के साथ 32,173.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,006.65 पर कारोबार करते देखे गए.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट- प्रतीकात्मक फोटो

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 64.49 अंकों की गिरावट के साथ 32,173.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,006.65 पर कारोबार करते देखे गए.

यह भी पढ़ें- रुपये ने फिर दिखाई रिकॉर्ड मजबूती, लेकिन क्या यह चिंता का विषय भी है?

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.76 अंकों की गिरावट के साथ 32,191.12 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,008.60 पर खुला.

यह भी पढ़ें- छोटे शहरों में लोकप्रिय हो रहा है म्यूचुअल फंड

वीडियो : नई ऊंचाई पर शेयर बजार पर क्या इकॉनमी सुधरी?




वहीं, गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. यह गिरावट आरबीआई द्वारा की गई ब्याज दरों में कटौती के बाद देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.86 अंकों की गिरावट के साथ 32,237.88 पर और निफ्टी 67.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,013.65 पर बंद हुआ.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल