शेयर बाजार : सेंसेक्स 88 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी 10,066 के स्तर पर सिमटा

शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में बिकवाली दबाव जारी रहने से बैंकिंग, स्वास्थ्य और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही.

तेजी पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार ग्रीन ज़ोन में बंद हुए. सेंसेक्स 88 अंक चढ़कर 38187 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53 अंक तेजी के साथ 10,066 के स्तर पर सिमटा. 

शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में बिकवाली दबाव जारी रहने से बैंकिंग, स्वास्थ्य और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स में गिरावट के साथ साथ निफ्टी भी दस हजार के आंकड़े से नीचे चला गया. एशियाई शेयर बाजारों में मिला जुला रुख रहा.

यह भी पढ़ें- रुपये ने फिर दिखाई रिकॉर्ड मजबूती, लेकिन क्या यह चिंता का विषय भी है?

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 76.20 अंक यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 32,161.68 अंक पर आ गया. पिछले दो सत्र में सेंसेक्स 337 अंक लुढ़क चुका है.

वीडियो- नई ऊंचाई पर बाजार लेकिन क्या इकॉनमी सुधरी?


स्वास्थ्य, एफएमसीजी, बैंकिंग, बिजली और वाहन कंपिनयों के समूह सूचकांक में कारोबार के शुरुआती दौर में 1.67 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?