शेयर बाजार : सेंसेक्स 61 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 10,080 पार देखा गया

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 61.11 अंक यानी 0.18% सुधरकर 32,386.52 अंक पर खुला है.

शेयर बाजार : सेंसेक्स 61 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 10,080 पार देखा गया (प्रतीकात्मक फोटो)

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 61 अंक चढ़कर 32,386.52 अंक पर खुला. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 61.11 अंक यानी 0.18% सुधरकर 32,386.52 अंक पर खुला है.

पढ़ें- रुपये में मजबूती से हो रहा है नुकसान, यह आपको हैरानी भरा लगेगा लेकिन सच है

पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 87.53 अंक की बढ़त देखी गई. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 19.10 अंक यानी 0.19% चढ़कर 10,085.50 अंक पर खुला है.

वीडियो-मनी मंत्र में देखें निवेश से पहले बरतें सतर्कता


ब्रोकरों के अनुसार खुदरा निवेशकों के अपनी स्थिति मजबूत किए जाने और विदेशी कोष के लगातार प्रवाह से शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया है.
 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति