शेयर बाजारों में तेजी मगर बायबैक की घोषणा के बावजूद इंफोसिस में गिरावट

हालांकि इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी गिरावट देखी गई. जानकारों को लगता है कि इंफोसिस के हेड के तौर पर विशाल सिक्का का रिप्लेसमेंट मिलना कोई आसान टास्क नहीं है.

शेयर बाजार : कारोबार में मजबूती- प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजारों में ग्रीन जोन में कारोबार होता हुआ देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में  सेंसेक्स 50 अंक उछल गया जबकि निफ्टी 9,850 के स्तर के पार कारोबार करता देखा गया. हालांकि इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी गिरावट देखी गई. यह इसके बावजूद हुआ कि कंपनी ने बायबैक की घोषणा की है. दरअसल जानकारों को लगता है कि इंफोसिस के हेड के तौर पर विशाल सिक्का का रिप्लेसमेंट मिलना कोई आसान टास्क नहीं है.

पढ़ें- छोटे शहरों में लोकप्रिय हो रहा है म्यूचुअल फंड

हालांकि शुक्रवार को इंफोसिस के शेयरों में तेजी के चलते बाजार में अच्छी बढ़त देखी गई थी. इंफोसिस के बायबैक प्रस्ताव और घरेलू संस्थागत निवशेकों की लगातार लिवाली से इसमें तेजी देखी गई थी.

पढ़ें- रुपये की मजबूती क्या चिंता का विषय भी है?

सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 59 अंक तेजी के साथ 31583 के स्तर पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 20 अंक तेजी के साथ 9857 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया.

वीडियो- एक शुरुआत शेयर बाजार को समझने की...



वहीं, सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसई मिडकैप में 43 अंकों की तेजी दर्ज की गई है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला
4 जोमैटो बताएगा मौसम का हाल! दीपिंदर गोयल ने लॉन्‍च किया 'वेदर यूनियन'; फ्री में देंगे सर्विस, क्‍या स्‍काईमेट को मिलेगी टक्‍कर?