शेयर बाजार : 162 अंक तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, ऑटो, बैकिंग, फार्मा स्टॉक्स में तेजी

स्वास्थ्य देखभाल, रीयल्टी, धातु और आटो कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा. एनएसई का निफ्टी भी 20.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 9,938.10 अंक पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए. सेंसेक्स 162 अंक तेजी के साथ 31892 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 56.50 अंकों की तेजी के साथ 9974 के स्तर पर बंद हुआ. देश के शेयर बाजारों में आज सुबह से ही मजबूती का रुख देखा गया था.

पढ़ें- शेयर बाजारों में कारोबार मजबूती के साथ, सेंसेक्स 71 अंक ऊंचा

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे 31.14 अंकों की मजबूती के साथ 31,761.63 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.20 अंकों की बढ़त के साथ 9,924.10 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.85 अंकों की मजबूती के साथ 31769.34 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.75 अंकों की बढ़त के साथ 9,937.65 पर खुला था.

स्वास्थ्य देखभाल, रीयल्टी, धातु और आटो कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा. एनएसई का निफ्टी भी 20.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 9,938.10 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 77.58 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की. इससे भी धारणा को बल मिला.

वीडियो- मनी मंत्र में देखें निवेश से पहले सतर्कता बरतें



मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और बजाज आटो के शेयरों में तेजी रही. सन फार्मा, लुपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी मजबूती रही. स्टेट बैंक, कोटक बैंक भी लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में रहे.

इनपुट : भाषा 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी