शेयर बाजार : 190 अंक गिरावट के साथ सेंसेक्स के स्तर पर, निफ्टी 9,913 के स्तर पर बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स 190 अंक गिरावट के साथ 31702 के स्तर पर, निफ्टी 62 अंक गिरावट के साथ  9,913 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में 106 अंकों की गिरावट देखी गई.

प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स 190 अंक गिरावट के साथ 31702 के स्तर पर, निफ्टी 62 अंक गिरावट के साथ  9,913 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में 106 अंकों की गिरावट देखी गई.

पढ़ें- इस हफ्ते दो कंपनियां ला रही हैं IPO, 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

ब्रोकरों के अनुसार इस गिरावट की एक और अहम वजह उत्तर कोरिया द्वारा कल किया गया परमाणु परीक्षण है जिससे भू-राजनैतिक तनाव फिर बढ़ गया है. आज सुबह एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के चलते शुरुआती कारोबार में आज बीएसई सेंसेक्स 72 अंक गिरकर खुला था.

वीडियो- मनी मंत्र में देखें निवेश के गुर


तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 71.65 अंक यानी 0.22% गिरकर 31,820.58 अंक पर खुला. पिछले तीन सत्र के कारोबार में यह 503.84 अंक चढ़ा था. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 21.85 अंक यानी 0.21% घटकर 9,952.55 अंक पर खुला है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी