शेयर बाजार : हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, निफ्टी 9,950 से ऊपर कारोबार करता देखा गया

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे 86.39 अंकों की मजबूती के साथ 31,749.13 पर कारोबार करता देखता गया.

प्रतीकात्मक फोटो

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे 86.39 अंकों की मजबूती के साथ 31,749.13 पर कारोबार करता देखता गया.

पढ़ें- इस हफ्ते दो कंपनियां ला रही हैं IPO, 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

इसी के साथ इसी सयम पर निफ्टी भी 27.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,957.55 पर कारोबार करते देखे गए.

VIDEO : निवेश से पहले बरतें सतर्कता



बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 31.41 अंकों की बढ़त के साथ 31,694.15 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.75 अंकों की बढ़त के साथ 9,958.65 पर खुला.
 

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी