शेयर बाजार- सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 9,900 अंक के पार

शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 198 अंक चढ़ गया और निफ्टी भी फिर से 9,900 अंक के पार चला गया.

शेयर बाजार- सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 9,900 अंक के पार (फाइल फोटो)

शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 198 अंक चढ़ गया और निफ्टी भी फिर से 9,900 अंक के पार चला गया. इसके पीछे अहम वजह रीयल्टी, तेल एवं गैस और बैंकिंग शेयरों के बीच लिवाली का दौर चलना है.

ब्रोकरों के अनुसार, सितंबर डेरीवेटिवों के कल समाप्त होने को देखते हुए सटोरियों ने अपनी स्थिति को कमजोर किया है. इससे भी शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया है. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 197.70 अंक यानी 0.62% चढ़कर 31,797.46 अंक पर खुला है. पिछले 6 सत्रों के कारोबार में इसमें 824 अंक की गिरावट देखी गई.

इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 49.55 अंक यानी 0.50% चढ़कर 9,921.05 अंक पर खुला है. कारोबारियों के अनुसार अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव के बावजूद अन्य एशियाई बाजारों में सुधार देखा गया है. साथ ही घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के पूंजी निवेश का भी बाजार को समर्थन मिला है.
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े