शेयर बाजारों ने लगाई आज ऐतिहासिक दौड़, निफ्टी 9422 पर बंद हुआ

दिन के कारोबार में मेटल स्टॉक्स टॉप परफॉर्मस में देखे गए जबकि लगभग सभी सेक्टर्स में लिवाली का दौर कायम रहा. बीएसई का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी की तेजी पर देखा गया.

शेयर बाजारों ने लगाई आज ऐतिहासिक दौड़, सेंसेक्स 30251 पर बंद हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों ने आज ऐतिहासिक दौड़ लगाई. सेंसेक्स 30251 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9422 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप 7.59 अंकों की तेजी के साथ 14957 के स्तर पर बंद हुए. शेयर बाजार आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंकों की तेजी के साथ 30,347 पर देखा गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का
इंडेक्स निफ्टी 9,450 के पार चला गया. बैंक निफ्टी समेत सभी सेक्टोरेल इंडेक्स तेजी पर कारोबार करते हुए देखे गए.

दिन के कारोबार में मेटल स्टॉक्स टॉप परफॉर्मस में देखे गए जबकि लगभग सभी सेक्टर्स में लिवाली का दौर कायम रहा. बीएसई का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी की तेजी पर देखा गया. फार्मा, ऑयल ऐंड गैस, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी के शेयरों में लिवाली देखी गई.

एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गए. सतत विदेशी कोष के प्रवाह और मानसून अच्छा रहने के अनुमानों से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी बृहस्पतिवार को रुपए को भी मजबूती मिली.

लेखक Agencies