106 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9,450 के स्तर से नीचे बंद हुआ

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 227 अंक से अधिक बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया.

निफ्टी 9,450 के स्तर से नीचे बंद हुआ- प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन जहां सेंसेक्स 106 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी 9,450 के स्तर से नीचे बंद हुआ.

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 227 अंक से अधिक बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी में 10 अंकों की तेजी देखी गई और यह 9438 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 30570 के स्तर पर बंद हुआ.

निवेशकों की एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ने से बाजार में तेजी का रुख रहा. वैश्विक बाजारों की तेजी का भी बाजार को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 227.44 अंक यानी 0.75 अंक बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया था. 

एफएमसीजी, रीयल्टी, पूंजीगत सामान, धातु और आटो सहित ज्यादातर समूह सूचकांक तेजी के रख में रहे और इनमें 1.76 प्रतिशत तक बढ़त रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआती दौर में 62.55 अंक यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 9,490.45 अंक पर पहुंच गया. 

(विभिन्न एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल