शेयर बाजार : सेंसेक्स 206 अंकों की गिरावट के साथ 30,365 के स्तर पर बंद हुआ

सेंसेक्स 206 अंकों की गिरावट के साथ 30,365 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में 226 अंकों की गिरावट देखने को मिली. यह 14241 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार : सेंसेक्स 206 अंकों की गिरावट के साथ 30,365 के स्तर पर बंद हुआ- प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार का अंत लाल निशान पर हुआ. निफ्टी जहां 52 अंकों की गिरावट के साथ 9,386 के स्तर पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 206 अंकों की गिरावट के साथ 30,365 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में 226 अंकों की गिरावट देखने को मिली. यह 14241 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 200 अंक गिरावट पर देखा गया. सन फॉर्मा के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी भी 9400 के स्तर से नीचे देखा गया. फार्मा के अलावा एफएमसीजी, बैंकिंग, रीयल्टी और एनर्जी शेयरों में कमजोरी देखी गई.

सिप्ला, ऑरबिंदो फॉर्मा के शेयर भी 3 से 5 फीसदी तक गिर गए हैं. शेयर बाजारों में सुबह 56 अंकों की गिरावट देखी गई थी और यह 30,515 के स्तर पर देखा गया था. निफ्टी 24 अंक गिरावट के साथ 9,415 के स्तर पर देखा गया.
 
शेयर ब्रोकरों के अनुसार मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों ने मुनाफा वसूली पर जोर रखा. रुपया कमजोर पड़ने से भी धारणा नरमी की रही. सेंसेक्स पर असर डालने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी 1.23 प्रतिशत गिर गया. कल इसमें 6 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गई थी. स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा और गेल इंडिया के शेयरों में 6 प्रतिशत तक गिरावट रही. यही वजह रही कि यर सूचकांक नीचे आ गया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति