सेंसेक्स में 245 अंकों की गिरावट, निफ्टी 71 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 245.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,523.09 पर और निफ्टी 70.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 245.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,523.09 पर और निफ्टी 70.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ।         
           
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.82 अंकों की तेजी के साथ 26,814.31 पर खुला और 245.40 अंकों या 0.92 फीसदी गिरावट के साथ 26,523.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,827.06 के ऊपरी और 26,472.87 के निचले स्तर को छुआ।               
               
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की तेजी के साथ 8,124.35 पर खुला और 70.55 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,131.00 के ऊपरी और 8,030.55 के निचले स्तर को छुआ।   
   
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 159.93 अंकों की गिरावट के साथ 10,194.00 पर और स्मॉलकैप 153.94 अंकों की गिरावट के साथ 10,697.56 पर बंद हुआ।                  
                                   
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.94 फीसदी), धातु (1.73  फीसदी), तेल एवं गैस (1.55 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.52 फीसदी) और  स्वास्थ्य सेवा (1.17 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
3 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
4 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
5 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!