शेयर बाजारों में शानदार तेजी का रुख, सेंसेक्स फिर से 32,000 के पार

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा गया.

फाइल फोटो

घरेलू निवेशकों द्वारा की जा रही खरीदारी के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 156 अंक मजबूत हो गया और एक बार फिर से 32 हजार अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत चढ़कर 10,050 के पार निकल गया. मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई. सूचकांक सेंसेक्स सुबह 146.99 अंकों की बढ़त के साथ 32029.15 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,056.85 पर खुला.

यह भी पढ़ें: सोमवार को निफ्टी 10,000 के पार बंद

सोमवार को सेंसेक्स 195 अंक की तेजी के साथ 31,882.16 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 7 अगस्त के बाद पहली बार 10,000 अंक के ऊपर पहुंच गया. कारों पर जीएसटी सेस में बढ़ोतरी उम्मीद से कम रहने तथा गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से बाजार में तेजी का जोर रहा.

VIDEO : कैसे, कहां और कितना निवेश करें?

जुलाई का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा तथा अगस्त का खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़ा जारी होने से पहले निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,500 के नीचे, रियल्टी, FMCG में बिकवाली
2 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी
3 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
4 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट