सेंसेक्स 301 अंक टूटा, बैंक शेयरों में गिरावट

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 300.65 अंक टूटकर 25,489.57 अंक पर आ गया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों ने तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 300.65 अंक टूटकर 25,489.57 अंक पर आ गया। निवेशकों को आशंका है कि अप्रैल में मुद्रास्फीति बढ़ने से रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पी नोट्स जारी करने के नियम कड़े किए जाने से भी शेयरों का प्रवाह प्रभावित होगा।

हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों ने तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है। कंपनियों के नतीजे उम्मीद के अनुरूप रहने से सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 261.07 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 81.45 अंक या 1.05 प्रतिशत चढ़ गया।

सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में गिरावट रही क्योंकि दो वृहद आर्थिक आंकड़ों से इस बात की संभावना बढ़ी है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा। इससे बैंक शेयरों मसलन एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में जोरदार गिरावट आई। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई। वहीं अप्रैल माह की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.39 प्रतिशत पर पहुंच गई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिनभर नकारात्मक दायरे में रहा और एक समय 25,400.27 अंक के निचले स्तर तक चला गया। अंत में यह 300.65 अंक या 1.17 प्रतिशत के नुकसान से 25,489.57 अंक पर आ गया। यह 6 मई के बाद इसका निचला स्तर है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 85.50 अंक या 1.08 प्रतिशत के नुकसान से 7,900 अंक से नीचे 7,814.90 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 7,784.20 से 7,881 अंक के दायरे में रहा। इस बीच, काले धन पर विशेष जांच दल की सिफारिशों पर कदम उठाते हुए सेबी ने पी-नोट्स को जारी करने तथा स्थानांतरित करने के लिए जांच की प्रक्रिया को कड़ा कर दिया है। निवेशकों को मनी लांड्रिंग कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करना होगा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 नुकसान में रहे।

भेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, गेल, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, हीरो मोटोकार्प, टीसीएस, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट रही।

यूको बैंक का शेयर 5.94 प्रतिशत टूटकर 34.05 रुपये पर आ गया। बैंक को मार्च तिमाही में 1,715.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?