सेंसेक्स में 521 अंक का जोरदार उछाल, 28051 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 158 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में आज सुबह से रैली देखी जा रही है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने जबरदस्त उछाल के साथ 28 हजार का स्तर पार कर लिया. निफ्टी भी 8650 के मनोवैज्ञानिक स्तर से पार चला गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग स्टॉक्स में बढ़िया लिवाली और ग्लोबल बाजारों से मिले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बढ़िया पॉजिटिव नोट पर बंद हुए. सेंसेक्स 521 अंकों की तेजी के साथ 28,051 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 157.50 अंक की तेजी के साथ 8,678 पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में मंगलवार को सुबह से रैली देखी जा रही थी. तकरीबन तीन बजे पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने जबरदस्त उछाल के साथ 28 हजार का स्तर पार कर लिया था. निफ्टी भी 8650 के मनोवैज्ञानिक स्तर से पार चला गया. पिछले सत्र में तीन महीने का सबसे निचला स्तर छूने के बाद निफ्टी ने आज जोरदार तेजी दिखाई.

ICICI बैंक, HDFC, ITC, HDFC बैंक, इंफोसिस, लार्सन ऐंड टुब्रो के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में जोरदार लिवाली के चलते ही सेंसेक्स में कलेक्टिव तेजी 300 अंकों की रही.

एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज करीब 208 अंक उछाल के साथ खुला. तीस शेयरों वाला सूचकांक 207.64 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,737.61 अंक पर खुला. जमीन-जायदाद, धातु तथा बैंक की अगुवाई में सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी रही.

सेंसेक्स कल 143.63 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.15 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,575.55 अंक पर खुला.

कारोबारियों के अनुसार, अन्य क्षेत्रीय बाजारों में मजबूत रूख के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी. अमेरिका में विनिर्माण सूचकांक में अप्रत्याशित गिरावट से यहां धारणा को मजबूती मिली. औद्योगिक आंकड़ा कमजोर होने का मतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर मोर्चे पर सतर्क रूख अपनाएगा. हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, शंघाई कंपोजिट तथा जापान का निक्की में मजबूती रही.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?