शेयर बाजार में तीन महीने की सबसे बड़ी तेजी, सेंसेक्स 576 अंक उछला

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 576 अंक उछलकर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया।

प्रतीकात्मक फोटो

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 576 अंक उछलकर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। सेंसेक्स में लगभग तीन महीन में किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी रही।

ब्रोकरों का कहना है कि रुपया, डॉलर की तुलना में सुधर रहा है तथा कंपनियों के उत्साहजनक आय आंकड़ों ने भी बाजार पर सकारात्मक असर डाला। बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 25,432.10 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 25,897.87 अंक तक चढ़ने के बाद यह 575.70 अंक या 2.28 प्रतिशत चढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर 25,881.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह 1 मार्च के बाद किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी मजबूती है।

एनएसई का 50 शेयर आधारित निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते 7900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 7941.20 अंक की ऊंचाई को छू गया और अंतत: 186.05 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 7,934.90 अंक पर बंद हुआ।

सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 29 लाभ में बंद हुए। वहीं सिप्ला का शेयर 4.97 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। लिवाली समर्थन से आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.48 प्रतिशत और भेल का शेयर 4.34 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसी तरह बजाज ऑटो, एलएंडटी, मारुति, एसबीआई, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, गेल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, आईटीसी और टाटा स्टील का शेयर भी लाभ के साथ बंद हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति