शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 287 अंक ऊपर, निफ्टी 10,211.80 पर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंकों की तेजी के साथ 33,255.36 पर और निफ्टी 98.10 अंकों की तेजी के साथ 10,211.80 पर सपाट बंद हुआ.

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंकों की तेजी के साथ 33,255.36 पर और निफ्टी 98.10 अंकों की तेजी के साथ 10,211.80 पर सपाट बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.19 अंकों की तेजी के साथ 33,030.87 पर खुला और 286.68 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 33,255.36 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,289.34 के ऊपरी और 32,997.88 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही. कोटक बैंक (4.65 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.33 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.47 फीसदी), विप्रो (2.95 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - आईसीआईसीआई बैंक (5.93 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.20 फीसदी), कोल इंडिया (2.01 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.52 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.12 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही.

रिपोर्टों में ट्रंप की धमकी के बाद अमेजन के स्टॉक्स में 53 बिलियन डॉलर की गिरावट

मिडकैप सूचकांक 223.73 अंकों की तेजी के साथ 16,186.32 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 399.91 अंकों की तेजी के साथ 17,394.27 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.95 अंकों की तेजी के साथ 10,151.65 पर खुला और 98.10 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 10,211.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,220.10 के ऊपरी और 10,127.75 के निचले स्तर को छुआ.



बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. औद्योगिक (2.51 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.48 फीसदी), वाहन (2.14 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.03 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के दो शेयरों - बैंकिंग (0.37 फीसदी) और तेल व गैस (0.13 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 2,101 शेयरों में तेजी और 537 में गिरावट रही, जबकि 173 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू