निफ्टी 10000 के पार, सेंसेक्स 194 अंक तेजी के साथ 31,882 के स्तर पर बंद हुआ

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 194.64 अंक मजबूत होकर 31,882.16 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 71.25 अंक की तेजी के साथ 10,006.05 अंक पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 194.64 अंक मजबूत होकर 31,882.16 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 71.25 अंक की तेजी के साथ 10,006.05 अंक पर बंद हुआ. बैंकिग, पूंजीगत वस्तुएं तथा ऑटो समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल आने से आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187 अंक की तेजी में रहा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक की बढ़त लेकर पुन: 10 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया.

पढ़ें- शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी पर, निफ्टी 9980 के पार देखा गया

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा और 186.61 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढ़त लेकर 31,874.13 अंक पर रहा. पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 25.55 अंक की तेजी में रहा है. निफ्टी भी 65.75 अंक यानी 0.66 प्रतिशत ऊपर 10,000.55 अंक पर रहा.

तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुएं, रियल्टी, पीएसयू और हेल्थकेयर समेत सभी समूहों में तेजी रही और इनमें 1.06 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी. ब्रोकरों ने बताया कि उत्तर कोरिया के बारे में चिंताएं कम होने तथा इरमा तूफान के कमजोर पड़ने से एशियाई बाजारों में सकारात्मक धारणा रही जिससे घरेलू बाजार की धारणा को समर्थन मिला.

सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर्स, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.34 प्रतिशत तक की तेजी रही. ऑटो समूह की कंपनियों के शेयरों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) उपकर आशंका से कम बढ़ाये जाने के कारण एक प्रतिशत तक उछल गये.

VIDEO: निवेश से पहले बरतें सतर्कता


आज एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 0.91 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.38 प्रतिशत और चीन का ‘शंघाई कंपोजिट’ 0.31 प्रतिशत की बढ़त में रहा. अमेरिका का ‘डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज’ शुक्रवार को 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद