शुरुआती कारोबार में 274 अंक चढ़ा सेंसेक्स, स्टील और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 52,793.62 पर बंद हुआ, एनएसई निफ्टी 25.85 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,782.15 पर बंद हुआ था.

एनएसई निफ्टी 91.1 अंक चढ़कर 15,873.25 पर पहुंच गया.

अमेरिकी बाजारों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी जैसे शेयरों में बढ़ोतरी के चलते सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 274 अंक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.74 अंक बढ़कर 53,067.36 पर था. व्यापक एनएसई निफ्टी 91.1 अंक चढ़कर 15,873.25 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाइटन, मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. इसके विपरीत अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हई.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और शंघाई में मामूली गिरावट हुए, जबकि टोक्यो में तेजी थी. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 109.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 52,793.62 पर बंद हुआ, एनएसई निफ्टी 25.85 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,782.15 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,780.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
3 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी