शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 66 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.82 अंकों की तेजी के साथ 20,376.56 पर और निफ्टी 26.90 अंकों की तेजी के साथ 6,063.20 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.82 अंकों की तेजी के साथ 20,376.56 पर और निफ्टी 26.90 अंकों की तेजी के साथ 6,063.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.30 अंकों की तेजी के साथ 20,441.04 पर खुला और 65.82 अंकों या 0.32 फीसदी तेजी के साथ 20,376.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,450.51 के ऊपरी और 20,282.30 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा स्टील (6.3 फीसदी), एसएसएलटी  (3.66 फीसदी), सन फार्मा (2.80 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.08 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंदूस्तान यूनिलीवर (1.52 फीसदी), टीसीएस (1.44 फीसदी), विप्रो (1.30 फीसदी), भेल (0.73 फीसदी) और आईटीसी (0.37 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक  निफ्टी 41.35 अंकों की तेजी के साथ 6,077.65 पर खुला और 26.90 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 6,063.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,079.95 के ऊपरी और 6,030.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 37.25 अंकों की तेजी के साथ 6,336.84 पर और स्मॉलकैप 19.75 अंकों की तेजी के साथ 6,328.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.69 फीसदी), रियल्टी (1.04 फीसदी), बिजली (0.83 फीसदी) और वाहन (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (0.62 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.57 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.49 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.08 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,359 शेयरों में तेजी और 1,220 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ITC, टाटा कंज्यूमर ने किया वीगन मीट मार्केट छोड़ने का फैसला, घटती डिमांड बनी वजह
3 चुनाव से बाजार में बढ़ी हिचकिचाहट, इंडिया VIX पहुंचा 20 महीने की ऊंचाई पर