शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 20,000 के ऊपर बंद

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगभग दो साल बाद 20,000 के मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगभग दो साल बाद 20,000 के मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 75.01 अंकों की तेजी के साथ 20,039.04 पर और निफ्टी 25.20 अंकों की तेजी के साथ 6,064.40 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 74.64 अंकों की तेजी के साथ 20,038.67 पर खुला और 75.01 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 20,039.04 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,126.55 के ऊपरी और 19,990.62 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (7.31 फीसदी), एनटीपीसी ( 4.59 फीसदी), मारुति सुजुकी (3.26 फीसदी), गेल इंडिया (2.10 फीसदी) और एचडीएफसी (1.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
 
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (7.88 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.86 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.60 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.10 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज  (2.03 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के  साथ 6,059.85 पर खुला और 25.20 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 6,064.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,083.40 के ऊपरी और 6,048.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों मे गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 16.79 अंकों की गिरावट के साथ 7,165.46 पर और स्मॉलकैप 38.84 अंकों की गिरावट के साथ 7,370.34 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 सेक्टरों में से 7 में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (3.09 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (2.77 फीसदी), बिजली (1.44 फीसदी), रियल्टी (0.86 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी), धातु (0.61 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.59 फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 971 शेयरों में तेजी और 1331 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 769 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
4 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
5 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली