सेंसेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 9,800 अंक के पार

बैंक, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 58 अंक की बढ़त से 31,804.82 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं बैंक, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया. मई माह के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) तथा जून महीने की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,813.24 अंक पर बेहतर रुख के साथ खुलने के बाद 31,865.69 अंक के दिन के उच्च स्तर तक गया. हालांकि, हालिया लाभ वाले शेयरों में कुछ मुनाफावसूली से यह 31,731.43 अंक तक नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 57.73 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,804.82 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 30.05 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 9,816.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 9,824.95 से 9,787.70 अंक के दायरे में रहा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.06 प्रतिशत के लाभ से नौ साल के उच्चस्तर 1,511 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की अनुषंगी रिलायंस जियो ने मंगलवार से नई दर योजनाओं की घोषणा की है. सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर 2.06 प्रतिशत चढ़कर 163.60 रुपये पर पहुंच गया. ऐसी खबरें हैं कि ओएनजीसी-एचपीसीएल का प्रस्तावित सौदा वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक पूरा हो जाएगा.

बाजार की बढ़त में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अडाणी पोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी का भी योगदान रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी