450 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स ने की शानदार रिकवरी, 291 अंक ऊपर बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.82 अंकों की तेजी के साथ 26,032.38 पर और निफ्टी 71.70 अंकों की तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.82 अंकों की तेजी के साथ 26,032.38 पर और निफ्टी 71.70 अंकों की तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.70 अंकों की तेजी के साथ 25,916.26 पर खुला और 290.82 अंकों या 1.13 फीसदी तेजी के साथ 26,032.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,124.83 के ऊपरी और 25,298.42 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 7,895.40 पर खुला और 71.70 अंकों या 0.92 फीसदी तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,925.40 के ऊपरी और 7,667.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 205.58 अंकों की तेजी के साथ 10,560.32 पर और स्मॉलकैप 106.77 अंकों की तेजी के साथ 10,694.67 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। रियल्टी (6.78 फीसदी), धातु (4.04 फीसदी), तेल एवं गैस (3.73 फीसदी), बैंकिंग (2.52 फीसदी) और वाहन (2.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) में गिरावट रही।जनवरी 2009 के बाद सोमवार को सबसे खराब बिकवाली देखने के बाद आज भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले, लेकिन जल्द ही बाजार भारी उतार-चढ़ाव की गिरफ्त में आ गया। दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 450 अंक टूट गया। लेकिन बाजार ने एक बार फिर शानदार वापसी की और आखिरकार 291 अंकों की बढ़त के साथ 26032 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 71 अंक चढ़कर 7881 पर बंद हुआ।

इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स और निफ्टी में कल के मुकाबले अच्‍छा सुधार देखा गया था। जहां सेंसेक्‍स में 300 अंक वहीं, निफ्टी में 100 अंक की वृद्ध‍ि देखी गई। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी पहले सुधरा था, पर बीच में उसमें भी कमजोरी आ गई, लेकिन बाद में फिर इसमें तेजी आई। आज चीन का शंघाई कम्पोज़िट 6 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। अमेरिकी शेयर बाज़ार भी कल चार साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

इससे पहले सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर्स में ट्रेडिंग ने भी भारतीय शेयर बाजारों में 2 फीसदी के उछाल के साथ की शुरुआत के संकेत दिए थे। सोमवार को 5.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,625 अंकों का नुकसान सेंसेक्स के लिए एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान था।

सोमवार को सेंसेक्स 1,624.51 अंकों की गिरावट के साथ 25,741.56 पर और निफ्टी 490.95 अंकों की गिरावट के साथ 7,809.00 पर बंद हुआ था। रुपये में भी सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई और यह प्रति डॉलर 66.74 के गत दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया।

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM