सेंसेक्स-निफ्टी में आज तेज़ गिरावट पर कारोबार के आसार, 500-1000 रु के नोट बंद किए जाने का असर

एशियाई बाजारों के तेजी पर होने के बावजूद, भारतीय बाजार आज तीखी गिरावट पर खुल सकते हैं. मंगलवार से आधी रात से 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को अवैध करने की सरकार की अप्रत्याशित घोषणा का भारतीय घरेलू बाजारों पर अमेरिकी चुनावों से अधिक असर पड़ने जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

एशियाई बाजारों के तेजी पर होने के बावजूद, भारतीय बाजार आज तीखी गिरावट पर खुल सकते हैं. मंगलवार से आधी रात से 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को अवैध करने की सरकार की अप्रत्याशित घोषणा का भारतीय घरेलू बाजारों पर अमेरिकी चुनावों से अधिक असर पड़ने जा रहा है.

सुबह  7.15 बजे निफ्टी फयूचर्स सिंगापुर एक्सचेंज पर 148 अंक यानी 1.72 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. संकेत यही जा रहे हैं कि सुबह 9:15 बजे भारतीय घरेलू बाजार भी रेड ज़ोन में गिरेंगे. भारतीय अर्थव्यवस्था का करीब 40 फीसदी हिस्सा स्मॉल और मीडियम साइज इंटरप्राइज से प्रभावित है जोकि नकदी ट्रांजैक्शन पर चलता है. अर्थशास्त्री कहते हैं कि सरकार की इस घोषणा से इन कारोबारों पर असर पड़ेगा और इस असर से देश की आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी.

---- ---- ----- -----
नोटों की अदला-बदली के बारे में आरबीआई ने स्थिति स्पष्ट की, जानें प्रक्रिया
---- ---- ----- -----

शेयर बाजारों में सभी जोखिम प्रबंधन प्रणालियों और निगरानी प्रणालियों को मजबूत कर दिया गया है जिससे कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने व अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी नतीजों के मद्देनजर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव से निपटा जा सके. बैंक आम जनता के लिए बुधवार को बंद रहेंगे जिससे उन्हें 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने के सरकार के निर्णय का अनुपालन करने के लिए व्यवस्था करने में समय मिल सके. ये नोट मंगलवार की आधी रात के बाद से प्रभावी नहीं रहे.

---- ---- ----- -----
नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई चला चुका है 5000 और 10000 रु के नोट
---- ---- ----- -----

शेयर बाजार विशेषज्ञों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. एलआईसी म्यूचुअल फंड के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर सरवना कुमार ने कहा कि यदि आप भारतीय अर्थव्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में देखें तो यह बहुत अच्छा कदम है. इससे मुद्रास्फीति पर लगाम लगेगी और वित्तीय घाटा कम होगा. काले धन पर भी लगाम लगेगी. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इकॉनमी में इस कदम से 'कुछ उथल पुथल देखी जा सकती है लेकिन वह कुछ समय के लिए होगी'. बाजार विशेषज्ञ अंबरीश बालिगा ने यह ट्वीट किया. विशेषज्ञों की राय में रीयल एस्टेट स्टॉक्स में मार्केट पर आज बुरा असर पड़ देखा जा सकता है.

(भाषा से भी इनपुट)
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश